कांकेर

प्रावीण्य सूची में 6 विद्यार्थियों ने बनाया स्थान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 7 मई। माध्यमिक शिक्षा मंडल के हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल बोर्ड की दोनों परीक्षाओं में टॉप 10 की प्रावीण्य सूची में कांकेर जिले के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। हायर सेकेंडरी बोर्ड में जहां ग्रामीण क्षेत्र के एक शासकीय स्कूल के छात्र अखिल सेन ने प्रावीण्य सूची में 98.20 अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में भी ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंडाहुर की छात्रा इशिका ने 99.17 अंक हासिल कर प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है।
हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची के टॉप टेन में प्रथम स्थान हासिल करने के साथ ही हाइ स्कूल बोर्ड में 5 बच्चों को टॉप टेन की लिस्ट में स्थान मिला है। जिले के बच्चों ने प्रावीण्य सूची में स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया। यहां हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट बोर्ड में कांकेर जिले के एक शासकीय स्कूल के ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदागांव के छात्र अखिलेश ने प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में भी जिले के गोंडाहूर ग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी इशिका ने प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।इसके अलावा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में जिले से कुल 5 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान पाया।
सीए का बनना चाहता है अखिल
हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोदागांव के छात्र अखिल सीए का बनना चाहता है। अखिल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि वह प्रतिदिन 6 से 7 घंटे पढ़ाई करता था. अपनी उपलब्धि के लिए वह अपने माता-पिता और शिक्षकों के सपोर्ट को श्रेय देता है। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ाई का माहौल बहुत अच्छा रहा है। जिससे उन्हें कभी विशेष कोचिंग या ट्यूशन की जरूरत नहीं पड़ी। अखिल को पढ़ाई के अतिरिक्त ट्रैवलिंग करना मूवी देखना और संगीत सुनना पसंद है। छात्र के पिता एक साधारण व्यवसायी और माता गृहिणी है।
आईएएस बनना चाहती है इशिका
इसी तरह हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के एक शासकीय स्कूल की छात्रा ने मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंडाहूर की छात्रा इशिका ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि वह भविष्य में सिविल सर्विस में जाना चाहती है और समाज सेवा करना चाहती है। वह प्रतिदिन 6 घंटे पढ़ाई करती थी। उसे गीत संगीत सुनना और नृत्य करना पसंद है। वह अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षण स्टाफ को देती है।
अपनी इस उपलब्धि के लिए वह स्कूल के प्राचार्य अरूण कीर्तनिया का विशेष योगदान बताई। जिनके मार्गदर्शन में स्कूल में पढ़ाई का वातावरण बहुत अच्छा है। इशिका के पिता शंकर बाला एक गऱीब किसान हैं। और माता इति बाला गृहिणी हैं।
इसके अलावा प्रदेश के हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में आर एम एस ए उमावि कांकेर के छात्र जीवन समाद्दार को सूची में चौथा स्थान प्राप्त हुआ, उसे कल 98.67 नंबर प्राप्त हुए।
मेरिट लिस्ट के पांचवें स्थान पर प्रयास आवासीय विद्यालय के जतिन कुमार नरेटी को स्थान मिला है उसे 98.50 अंक प्राप्त हुए वह प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर का छात्र है । उनके पिता नारायण सिंह नरेटी व माता रेखा नरेटी है ।
मेरिट सूची के छठे स्थान पर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र धीमन बर्मन रहा। उसे 98.33 अंक मिले। मेरिट लिस्ट के छठे स्थान पर ही जिले के प्रयास विद्यालय कांकेर के छात्र डेविड गावड़े रहे। उसे भी 98.33 अंक प्राप्त हुए। डेविड जयेंद्र एवं श्रीमती बासन के पुत्र हैं।
जिले के परीक्षा परिणाम को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इसे शिक्षकों का प्रयास और बच्चों के अभिभावकों के शिक्षा के प्रति जागरूकता का प्रमाण बताया।