कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 4 मई। जादू-टोना के शक में श्रमिक ने नाबालिग की धारदार कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर नृशंस हत्या कर दिया। वारदात कर आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ललता मरकाम लारगांव मरकाटोला बरपारा ने पुलिस को बताया कि 3 मई शनिवार को सुबह 8 बजे अपनी पत्नी बालो बाई एवं बेटी टिकेश्वरी के साथ बैलगाड़ी से तुमड़ाबांधा अपने खेत में गिट्टी लेने के लिए गया था। गिट्टी लेकर अपनी पत्नी और बेटी के साथ करीब 10.30 बजे वापस घर आया तो देखा कि उसकी दूसरी बेटी मिनाक्षी मरकाम पूजा कमरे के सामने परछी में लहूलुहान गिरी पड़ी थी।
वहीं समीप में ढेकुना ग्राम का तुलसी राम निषाद जो घर में रहकर नौकर काम करता था। कुल्हाड़ी लेकर खड़ा था । वह खून से सना हुआ था। वह बताया कि मिनाक्षी उस पर जादू टोना कर रही थी। इस कारण उसे कुल्हाड़ी से मारा है। मिनाक्षी को देखकर मां बालो बाई और बहन टिकेश्वरी जोर जोर से रोते हुये उसे उठाकर देखे -उसकी सांस चल रही थी। इसी बीच मौका पाकर आरोपी तुलसीराम निषाद कुल्हाड़ी लेकर घर के पीछे बाड़ी तरफ भागने लगा। जिसे प्रार्थी ललता ने दौड़ाया, लेकिन वह चकमा देकर भाग गया।
आरोपी ने मीनाक्षी के सिर , एवं गाल तथा कान के पास धारदार कुल्हाड़ी से वार किया था। जिससे खून निकलकर परछी में फैला हुआ था। परिवारजनों के जोर जोर से रोने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली कंचन नेताम और उसकी सास सुखतीन नेताम, किना नेताम तथा कुन्ती कोड़ोपी और साधे नेताम आदि वहां पहुंचे। उन्होंने 108 और थाना कांकेर में कॉल कर इसकी सूचना दी ।
मौके पर कांकेर पुलिस पहुंची । 108 वाहन भी पहुंची। मिनाक्षी को शासकीय कोमलदेव अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टर ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। पिता के रिपोर्ट पर थाना कांकेर में धारा 103(1) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान के मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार करने टीम गठित कर तत्काल टीम रवाना किया गया।
पुलिस टीम ने घटना स्थल पहुंचने के बाद प्रार्थी एवं आस पास लोगों से आवश्यक जानकारी लेकर गांव व जंगल पहाड़ में पता तलाश किया। मुखबिर की सूचना पर सिदेसर चौक पर घेराबंदी कर हिरासत में लिया ।
कड़ाई से पूछताछ करने पर जादू टोना करने के शक पर हत्या करना व कुल्हाड़ी को जंगल में छुपा देना बताया। अपराध स्वीकार करने पर आरोपी तुलसीराम निषाद के द्वारा घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, पहने कपड़े को पेश करने पर वजह सबूत गवाहों के समक्ष जब्त किया गया ।
प्रार्थी के द्वारा मंदिर कमरा का पर्दा कपड़ा व खून साफ करने में प्रयुक्त बोरी और पुराने कपड़ा पेश करने पर जब्त किया गया ।
आरोपी तुलसीराम निषाद ढेकुना थाना कांकेर जिला कांकेर के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आज रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।