कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 4 मई। खेत से पानी निकालने और मछली के पैसे को लेकर हुए विवाद के चलते रस्सी से गला घोंट कर व कुल्हाड़ी के बेंत से चेहरे पर वार कर पिता की हत्या कर दी गई। हत्या में शामिल तीन पुत्रों को पुलिस ने किया गिरफतार।
पुलिस के अनुसार 3 मई को प्रार्थी कमल किशोर कोमरा कांटागांव ने थाना कोरर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 मई को हमेशा की तरह इसके पिता धनसाय कोमरा अपने खेत लाडी में सोया था। प्रार्थी 3 मई को प्रात: 7 बजे पैदल घूमते हुये खेत लाडी तरफ गया देखा कि धनसाय लाडी के बाहर खटिया लगाकर सोया हुआ था। बदन में सफेद रंग का बनियान मेरून कलर का अंडर वियर पहना हुआ चेहरे पर दो-तीन जगह किसी धारदार हथियार से मारकर चोट पहुंचाने से खून निकला हुआ था। मृत हालत में पड़ा था, देखने के बाद गांव का कोटवार, परिवार व अन्य लोगों ने थाना कोरर में सूचना दी।
मौैके पर पुलिस पहुंची। मामला प्रथम दृष्टया हत्या का पाये जा से देहाती मर्ग/अपराध धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर इंदिरा कल्याण ऐलेसेला के निर्देश पर थाना प्रभारी कोरर निरीक्षक जितेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में थाना स्टाफ के साथ संदेही पुत्र कमलेश , महावीर मंडावी, बोदू राम कोमरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
आरोपियों ने बताया कि मृतक धनसाय कोमरा का अपने पुत्र कमलेश से धान खेत से पानी निकालने व मछली के पैसा को लेकर विवाद हुआ था व बोदू राम कोमरा को खाना बनाने को लेकर तथा उनके दोनों साथियों को आये दिन गाली गलौज विवाद करता था । जिससे नाराज होकर तीनों एकजुट होकर एक मई को प्लानिंग किए और 2 मई की रात्रि लगभग 9.30 बजे नारियल रस्सी से गला घोंटकर, टूटा हुआ लोहे का टंगिया लकडी का बेट लगा हुआ से चेहरे माथे में बोदू राम के द्वारा तीन बार मारकर हत्या कर दी।
तीनों का पृथक पृथक बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त हधियार को आरोपियों के निशानदेही पर जब्त कर लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध साक्ष्य सबूत पाये जाने से आज 4 मई को क्रमश: गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।