कांकेर

वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा
30-Apr-2025 10:16 PM
वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा

चारामा, 30 अप्रैल। प्राथमिक शाला जनपद चारामा में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा शाला प्रबंधन समिति और शिक्षकों की उपस्थिति में की गई।

इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के टॉपर्स की घोषणा की गई। कक्षा पहली में  आराधना (प्रथम), निहारिका (द्वितीय), तुषार (तृतीय),कक्षा दूसरी में तानिया (प्रथम),सेरेसा (द्वितीय),जानवी (तृतीय), कक्षा तीसरी में कन्हैया (प्रथम),तानिया (द्वितीय), नम्रता (तृतीय) कक्षा कक्षा चौथी में ट्विंकल देवांगन (प्रथम), मोनिका सोनकर (द्वितीय),दामिनी खुरश्याम (तृतीय)। कक्षा 5 (बोर्ड परीक्षा)-गौरव सोनकर और लतिका साहू (संयुक्त रूप से प्रथम),लोकेश्वरी सोनकर (द्वितीय), जीवन सोनकर (तृतीय)। शिक्षाविद कृष्णा राम देवांगन ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख लोचन यादव, सभी शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट