कांकेर

अवैध शराब परिवहन करते एक नाबालिग संग 3 गिरफ्तार
29-Apr-2025 3:39 PM
अवैध शराब परिवहन करते  एक नाबालिग संग 3 गिरफ्तार

डुमरडीह हड्डी गोदाम के पास पुलिस ने की नाकाबंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल।
दो स्कूटी में अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों को डुमरडीह हड्डी गोदाम के पास नाकाबंदी कर 95 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त किया। आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार ठेलकाडीह पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति दो स्कूटी में अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने राजनांदगांव से ठेलकाडीह की ओर आ रहे हैं। तीन व्यक्ति दो स्कूटी के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते एएसपी नितेश कुमार गौतम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक राजकुमार महिलांगे के नेतृत्व में मौके पर नाकाबंदी कर अवैध शराब  रेड कार्रवाई कर आरोपीगण साजन साहू, मयंक टंडन व एक विधि से संघर्षरत बालक को डुमरडीहकला हड्डी गोदाम के सामने रोड किनारे पकड़ा।  उनके कब्जे से 95 पौवा अंग्रेजी शराब सीलबंद कीमती 11 हजार 400 रुपए, एक स्कूटी कीमती 25 हजार एवं एक अन्य स्कूटी कीमती 15 हजार रुपए तथा तीन मोबाइल कीमती क्रमश: 5 हजार रुपए, 6 हजार एवं 5 हजार रुपए, नगदी रकम 8300 रुपए जुमला कीमती 75 हजार 700 रुपए को जब्त किया गया। मौके पर आरोपियों का मेमोरेंडम कथन व विधि से संघर्षरत बालक को नाबालिग जानते पैसों का लालच देकर शराब का अवैध रूप से परिवहन करा क्रय-विक्रय कराना पाया गया। 

 

आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट, 78 जेजे एक्ट का पाए जाने से विधिवत गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर आरोपी साजन साहू और मयंक टंडन को 26 अप्रैल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय राजनंादगांव में 27 अप्रैल को पेश  किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट