कांकेर

बस- बाइक भिड़ंत, युवक की मौत
11-Apr-2025 10:24 PM
  बस- बाइक भिड़ंत, युवक की मौत

कांकेर, 11 अप्रैल। शुक्रवार को तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

आज सुबह नेशनल हाईवे 30 पर लखनपुरी गांव के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस और बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान कानापोड निवासी छम्मन तिवारी (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है। सीसी टीवी कैमरा के फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बस की रफ्तार के चलते यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद बाइक सवार बस के आगे वाले पहिए में फंस गया और बस युवक को लगभग 15 मीटर तक घसीटते आगे चली गई। ड्राइवर बस को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए भेजकर आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।


अन्य पोस्ट