कांकेर

कांकेर, 11 अप्रैल। विधायक के पीए के घर में कल दोपहर में एक तेंदुआ घुसा। लगभग 3 घंटे तक तेंदुआ घर के भीतर की मौजूद रहा और शाम होते ही करीब 5 बजे तेंदुआ घर से जंगल की ओर भाग निकला है।
जिले के बागडोंगरी गांव में भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी के निज सहायक मोहन मंडावी का घर है। जहां कल दोपहर को एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुआ घुसने से घर में मौजूद लोग भयभीत होकर बचाव के लिए इधर उधर भागने लगे। आसपास अफरा तफरी मच गई। इस तरह पूरे गांव में गांव दहशत फैल गई।
तेंदुआ के बस्ती मे आने और घर में घुसने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई, वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और लोगों को घरों से नहीं निकलने की हिदायत भी दी।
लगभग 3 घंटे तक तेंदुआ घर के भीतर की मौजूद रहा और शाम होते ही करीब 5 बजे तेंदुआ घर से जंगल की ओर भाग निकला है।
देखा जा रहा है कि लगातार जंगली जानवर भोजन पानी की तलाश में आबादी वाले इलाके का रुख कर रहे हैं, जिससे पहाड़ी इलाके से सटे गांवों और शहर के कुछ इलाकों में आय दिन तेंदुए और भालू की दहशत बनी रहती है।