कांकेर

शादी का झांसा देकर भगाया- रेप, बंदी
11-Apr-2025 10:20 PM
शादी का झांसा देकर भगाया- रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 11 अप्रैल। शादी का झांसा देकर भगाने व रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने चारामा पुलिस को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों द्वारा उसकी सहेलियों, पास-पड़ोस एवं रिश्तेदारों के यहां पता लगाने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। उन्हें संदेह हुआ कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना चारामा में 8 अप्रैलको मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।

मामला नाबालिग बालिका से संबंधित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चारामा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान अपहृता को 9 अप्रैल को भर्रीटोला से डोमेन्द्र कुमार कोटपरिया के कब्जे से बरामद किया गया।

पीडि़ता से पूछताछ करने पर बताया गया कि आरोपी डोमेन्द्र कुमार ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। पीडि़ता के बयान एवं जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 64, 64(2)(ड) भारतीय न्याय संहिता, 2023 एवं धारा 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत धाराएं जोड़ी गईं। आरोपी डोमेन्द्र कुमार कोटपरिया ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया, जिसे 9 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।


अन्य पोस्ट