कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 8 अप्रैल। रामनवमी महोत्सव एवं आदर्श विवाह समारोह एवं नवनिर्मित भवन लोकार्पण ग्राम डुमाली जिला कांकेर में हुआ।
मुख्य अतिथि आसाराम नेताम विधायक कांकेर के द्वारा भवन में लंगर व अन्य व्यवस्था के लिए टीन शेड हेतु 20 लाख की घोषणा की। अध्यक्षता कौशल पटेल जिलाध्यक्ष कोसरिया मरार पटेल समाज जिला कांकेर ने कहा कि समाज के विकास, संस्कार,संस्कृति, शिक्षा को बनाये रखने व बढ़ाने के लिए हमारा ये ऐतिहासिक कदम उठाया गया है जिसमें प्रदेश के प्पदाधिकारी गण व कांकेर जिला के पदाधिकारी गण व सामाजिक युवा साथी, महिला, बुजुर्गों का आशीर्वाद, सहयोग से ही हम आगे बढ़ रहे हंै।
विशिष्ट अतिथि में सावित्री मनोज मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर के द्वारा भवन के बाउण्ड्रीवॉल निर्माण हेतु 20 लाख की भी घोषणा हुई।
विशिष्ट अतिथि सुनील पटेल प्रदेश अध्यक्ष कोसरिया मरार पटेल समाज छत्तीसगढ़ पूर्व विधायक शिशुपाल, राजेश तिवारी, भारत मटियारा अन्य विशिष्ट अतिथिगण एवं समाज की ओर से प्रदेश संयोजक राजेन्द्र नायक पटेल, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तेजराम पटेल,कोषाध्यक्ष लीलार सिंग पटेल, प्रदेश महामंत्री दुलेश पटेल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्कार पटेल, सा. प्रकोष्ठ कार्य. माधव पटेल कांकेर जिला के छह राज अध्यक्ष एवं तीन संचालन समिति के अध्यक्ष एवं समस्त समाजिक लोगों की उपस्थिति रही। समाज के सभी सदस्यों की ओर से भवन निर्माण में सहयोग प्रदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।