कांकेर

एक करोड़ की मंजूरी, नपं अध्यक्ष ने साव का जताया आभार
10-Dec-2024 10:21 PM
एक करोड़  की मंजूरी, नपं अध्यक्ष ने साव का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चारामा, 10 दिसंबर। नगर पंचायत चारामा को डोम शेड निर्माण 3 नग, तालाब प्रतिक्षालय महतारी घाट निर्माण 5 नग एवं सुघ्घर हटरी निर्माण कार्य 1 नग के लिए एक करोड़ पन्द्रह हजार की स्वीकृति मिली है। जिस पर उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव का नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने आभार जताया है।

नपं. अध्यक्ष देवांगन ने बताया कि चारामा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक के आदमकद मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप मुख्यमंत्री,नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव से उनके द्वारा मांग की गई थी कि नगर के समता रंगमंच, राम सप्ताह चौक और कोरर चौक स्थित सांस्कृतिक भवन के पास डोम शेड निर्माण की स्वीकृति दी जाये ताकि समता रंगमंच में राष्ट्रीय पर्व, अन्य कार्यक्रम व राम सप्ताह चौक एक ऐसा चौक है, जहां पर हर साल 3 दिवसीय राम सप्ताह प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

 इसके अलावा सांस्कृतिक भवन जहां पर सभी वर्ग के लोग शादी, धार्मिक कार्यक्रम व सभी राजनीतिक दलों के कार्यक्रम का आयोजन उक्त स्थल पर होता रहता है। जिसके लिए हमेशा टेंट ,पंडाल लगाना पड़ता था, अब डोम शेड लग जाने से सभी लोगों को जनहित में इसका फायदा मिलेगा एवं नगर की सुंदरता बढ़ेगी । इसके अलावा तालाबों में घाट निर्माण कार्य सहित सुघ्घर हटरी की स्वीकृति मिलने से नगरवासियों में हर्ष व्याप्त है।


अन्य पोस्ट