कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 22 नवंबर। केन्द्रीय मंत्री सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नितीन गडकरी को नगर पंचायत चारामा के अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने पत्र लिखकर नगर पंचायत चारामा के एनएच में नाली निर्माण एवं सडक़ चौडीकरण में बॉयपास निर्माण के संबंध में अनुरोध किया है।
नपं अध्यक्ष देवांगन के लिखे गए पत्र में छत्तीसगढ़ राज्य के जिला उत्तर बस्तर कांकेर अंतर्गत बस्तर के प्रवेश द्वार पर स्थित नगर पंचायत चारामा जहां से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 गुजरता है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 का चौड़ीकरण लगभग 8 वर्ष पूर्व हुआ था। चौड़ीकरण के दौरान नगर क्षेत्र की सीमा तक डिवाडर के साथ सडक़ का निर्माण तथा सडक़ किनारे नालियों का निर्माण किया गया था। परंतु नालियों का निर्माण कुछ इस तरह से किया गया है कि बारिश के दिनों में इन नालियों से वर्षा जल की निकासी संभव ही नहीं हो पाती है और इस कारण राजमार्ग के दोनों ओर अत्याधिक जल भराव हो जाता है, चूंकि अधिकांशत: दुकाने एवं मकान राजमार्ग के दोनो ओर ही स्थित है। इस कारण बारिश के दिनों में राजमार्ग पर अत्याधिक जल भराव होने एवं निकासी नहीं होने के कारण सडक़ से लगे दुकान व मकानों में पानी घुसने से नुकसान होता है,साथ ही आवागमन में भी असुविधा होती है।
इस समस्या पर कई बार राजमार्ग विभाग के संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। परंतु उनके द्वारा इस गंभीर समस्या के उचित समाधान हेतु अब तक कोई पहल नहीं किया गया है । जिसके कारण नगरवासियों में बहुत अधिक नाराजगी है। आम जनमानस द्वारा जिसका ठिकरा नगर पंचायत प्रशासन पर उतारा जाता है। आगामी कुछ माह में नगरीय निकाय निर्वाचन भी होना है और नगर से गुजरने वाले राजमार्ग पर जल भराव की समस्या एक गंभीर विषय बना हुआ है।
कृपया नगर पंचायत चारामा के समस्त आमजनों की ओर से यह करबद्ध निवेदन है कि इस गंभीर समस्या के तत्वरित समुचित समाधान हेतु राजमार्ग में दीनदयाल उपाध्याय चौक से धमतरी की ओर रामदुलारी नायक घर तक एनएच के दोनों ओर 400-400 मीटर नाली निर्माण कार्य कराए जाने के लिए एनएच के सक्षम अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध है। वर्तमान में जानकारी प्राप्त हुई है कि राजमार्ग क्रमांक 30 का पुन: धमतरी से जगदलपुर तक 4 लेन चौड़ीकरण किया जाना है ।
नगर पंचायत चारामा के समस्त नागरिकों की ओर से बस्तर के विकास के इस अभिनव प्रोजेक्ट के लिए कोटिश: आभार धन्यवाद है, परंतु एक आग्रह यह भी है कि जब भी 4 लेन सडक़ निर्माण कार्य किया जाये तो इसका विस्तार नगर सीमा से न करते हुए अपितु नगर सीमा के बाहर राजमार्ग 30 से लगे ग्राम कंडेल पुलिया से नगर क्षेत्र होते हुए ठाकुर दाई, सरार तालाब किनारे से होकर दरगहन होते हुए पुन: राजमार्ग 30 में पिच्चेगुड़ा जैसाकर्रा में मिलती है।जिसका सर्वे कार्य पूर्व में हो चुका है इसे ही 4 लेन सडक़ निर्माण के बॉयपास के रूप में चिन्हित कर नगर सीमा से बाहर बॉयपास सडक़ निर्माण कार्य कराये जाने का विनम्र अनुरोध है । ताकि नगर पंचायत चारामा जो कि एक छोटा नगर है के बंशिदे व्यापारी जनमानस को किसी प्रकार से संपत्ति हास न हो तथा नगर की सुंदरता और व्यापार दोनों बना रहे।