कांकेर

उत्तम बने जिला संगठन मंत्री
19-Nov-2024 2:48 PM
उत्तम बने जिला संगठन मंत्री

सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 19 नवंबर।
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कांकेर की बैठक कांकेर के यादव समाज कृष्ण सदन में जिलाध्यक्ष माधेश्वर जैन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिला कार्यकारिणी सहित युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ व अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन किया गया, जिसमें समाज के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले उत्तम साहू को जिला संगठन मंत्री दायित्व के रूप में मनोनीत किया गया।

ज्ञात हो कि उत्तम साहू पूर्व में जब पिछड़ा वर्ग की नींव संगठन के रूप में चारामा से शुरू हुई थी, उस समय पिछड़ा वर्ग कल्याण मंच के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के दायित्व को निभाते हुए गांव-गांव में जाकर युवाओं को पिछड़ा वर्ग समाज से जोडऩे व अपने हक व अधिकार के लिए कई युवाओं को आंदोलन से जोड़ा था व समय-समय पर कई धरना प्रदर्शन आंदोलन व चारामा से लेकर रायपुर तक पैदल यात्रा हो, जिसमें बढ़-चढक़र पूरे जोश व जुनून के साथ समाजहित में अपना योगदान दिया, वहीं सर्व पिछड़ा वर्ग समाज में प्रवक्ता के दायित्व को निभाते हुए अब उन्हें संगठन के विस्तार के लिए जिला संगठन मंत्री के रूप में मनोनीत किया गया, जिसके लिए सर्व पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के रूप में राजीव श्रीवास को जिलाध्यक्ष व जिला महासचिव के रूप में डेवेन्द्र सिन्हा को मनोनीत किया गया, वहीं अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ में जिलाध्यक्ष बोधन साहू को बनाया गया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में जितेंद्र साहू के नाम पर प्रस्ताव रखा गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने समर्थन दिया, वहीं जिला महासचिव के रूप में अशोक यादव को पुन: दायित्व सौंपा गया। इस प्रकार से महिला प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया, वहीं आने वाले समय में सर्व पिछड़ा वर्ग के प्रमुख मांगों को पूर्ण करने हेतु रणनीति के तहत कार्यों को मूर्त रूप देने की बात कही गई, वहीं ब्लॉक अध्यक्ष का गठन भी जल्द किया जाएगा।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले सभी समाज प्रमुख जिलाध्यक्ष की उपस्थिति रही, जिसमें सिन्हा समाज साहू समाज यादव समाज देवांगन समाज कौशिक समाज के जिलाध्यक्ष बारी-बारी से अपने विचार प्रस्तुत किए।

बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष माधेश्वर जैन, गौरीशंकर साहू जगन्नाथ साहू, परमानन्द साहू जैन, नरोत्तम वैष्णव जितेंद्र साहू यादव जी अरुण कौशिक, उत्तम साहू राजीव श्रीवास धर्मेंद्र कुमार साहू बोधन साहू देवेंद्र सिन्हा लखन पटेल दिनेश चंद्र प्रकाश गुरु पंचायन लक्ष्मीकांत साहू रोशन साहू गिरधर यादव, ईश्वर साहू राजकुमार बृजलाल अलीत कुमार दशरथ साहू सहित सर्व पिछड़ा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए, वहीं सभी नए दायित्व वान लोगों को बधाई दी।


अन्य पोस्ट