कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा,18 नवंबर। डिजनी पब्लिक स्कूल चारभाठा (चारामा) शाला भवन में बाल दिवस पर खेलकूद एवं अन्य मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रार्थना सभा में देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उनका जन्म दिवस मनाया गया खेलकूद प्रतियोगिता में नर्सरी से पी पी 2 के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, कक्षा पहली के लिए चम्मच रेस ,दूसरी के लिए आलू रेस ,तीसरी के लिए जूता मौज रेस ,चौथी के लिए बुक बैलेंस रेस पांचवी के लिए सुई धागा का रेस ,छठवीं के लिए म्यूजिकल चेयर एवं कक्षा सातवीं से 12वीं के लिए कबड्डी, खो -खो आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अंत में सभी बच्चों को अल्पाहार एवं मिठाई आदि दिया गया। प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों द्वारा अपने उद्बोधन में पं. जवाहरलाल नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने भी बच्चों के साथ विभिन्न कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।