कांकेर

ऑनलाइन जुआ, जमानत पर रिहा 10 आरोपी जेल गए
19-Sep-2024 2:34 PM
ऑनलाइन जुआ, जमानत पर रिहा 10 आरोपी जेल गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
पखांजूर,19 सितंबर।
अम्बानी बुक ऑनलाईन जुआ के मामले में थाना से जमानत पर रिहा आरोपियों को बुधवार को न्यायालय पखांजूर के द्वारा जेल भेजा गया।
31 जुलाई  23 को ऑनलाइन जुआ के लिए खाता उपलब्ध कराने वाले परलकोट क्षेत्र के आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पूर्व में पखांजूर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर अपराध जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया था।

मामले में विवेचना के बाद धारा 7 छ.ग जुआ अधिनियम जोड़ा गया। बाद में मामले के अन्य आरोपी टी. आशीष रेड्डी एवं विक्रम नेताम को अजमानतीय धारा का अपराध पाये जाने से जेल दाखिला किया गया है।
मामले में अरशद हुसैन निवासी रायपुर, विकास अग्रवाल निवासी कोहका भिलाई, विकास विश्वकर्मा निवासी खुर्सीपार भिलाई, बाबु निवासी भिलाई फरार होने से 18 सितंबर को आरोपियों के विरूद्ध अभियोग पत्र पेश किये जाने पर न्यायालय द्वारा मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पूर्व में जमानत पर रिहा 10 आरोपियों शिवम विश्वास, धनंजय सरकार, असीत विश्वास, रोहित वैद्य, आकाश दास,प्रकाश मण्डल, सूरज मण्डल, अमित भवाल, गणेश सरदार सभी निवासी पखांजूर, प्रणव बोस चित्तरंजन नगर थाना बांदे का जेल वारंट जारी किये जाने से आरोपियों को बुधवार को जिला जेल कांकेर दाखिला हेतु भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट