कांकेर

हिंदी दिवस पर कविता पाठ और निबंध स्पर्धा
15-Sep-2024 3:36 PM
हिंदी दिवस पर कविता पाठ और निबंध स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 15 सितंबर।
चारामा डिज्नी पब्लिक स्कूल चारभाठा शाला भवन में 14 सितंबर हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कविता पाठ और निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 4थी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
हिंदी भाषा के प्रति अंग्रेजी स्कूल में पढऩे वाले बच्चे के मन में रुझानऔर सम्मान को प्रसारित करने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया। 

कविता पाठ में प्रथम स्थान रक्षा कोसरिया एवं द्वितीय स्थान भव्या बघेल,और तृतीय स्थान रेयांशी कोसरिया एवं हिंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिषिका जैन, द्वितीय स्थान शालिनी नरेटी तृतीय स्थान आकांक्षा गोटा को पुरस्कृत किया गया।
 


अन्य पोस्ट