कांकेर

रेल मंत्री और सांसद को पत्र लिखा
कांकेर, 15 सितंबर। जन सहयोग समाजसेवी संगठन के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने रेल मंत्री और क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग को पत्र लिखकर कांकेर तक रेल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
श्री मोटवानी ने पत्र में बताया है कि पूरा बस्तर हर दृष्टि से पिछड़ा हुआ है। रेल सुविधा के नाम पर केवल जगदलपुर तक ही सुविधा है। यहां से जो सुविधा मिल रही है। वह केवल दक्षिण भारत की ओर जाने के लिए है। जबकि लोगों को राजधानी रायपुर सहित उत्तर की ओर यात्रा अधिक होती है, परंतु इसके लिए कोई रेल सुविधा नहीं है। दूसरी सुविधा अंतागढ़ तक हुई है, लेकिन वह अंदर का क्षेत्र होने से 80 प्रतिषत आबादी को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है।
पप्पू मोटवानी ने पत्र के माध्यम से सुझाव दिया है कि कांकेर से मात्र 60 किमी दूर धमतरी तक रेल लाइन की सुविधा है। इस लाइन को कांकेर तक बढ़ाने में रेल्वे को ज्यादा कठिनाई नहीं होगी। इसे कांकेर तक पहुंचाने से क्षेत्र के विकास की गति में तेजी आएगी।
श्री मोटवानी ने कहा कि अंचल को रेल की सुविधा मिलती है तो कारोबार, उद्योग, शिक्षा स्वास्थ्य सहित कई विकास के आयामों में वृद्धि होने की असीम संभावनाएं है।