कांकेर

विक्षिप्त को मनोरोग अस्पताल में कराया भर्ती
13-Sep-2024 10:00 PM
विक्षिप्त को मनोरोग अस्पताल में कराया भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चारामा, 13 सितंबर। चारामा पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को उपचार हेतु मनोरोग चिकित्सालय सेन्द्री बिलासपुर में कराया भर्ती।

थाना चारामा पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत ग्राम कोटतरा केकतीपारा निवासी बिसाहु राम कुंजाम (39) जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं होने से गांव में अनावशयक रूप से घुमते रहता है और उसे कुछ कहने पर डंडा, राड या सामने जो भी वस्तु मिलता है उसे उठाकर आम नागरिकों को मारने पिटने के लिए दौड़ाता है, एवं उनके सामानों के साथ तोडफ़ोड़ कर परेशान करता है तथा कही से भी किसी का सामान उठाकर ले जाता था, जो पूर्व में 25 जून को गांव के बीएसएनएल टॉवर में चढ़ गया था, जिसे शासन प्रशासन व गांव वालों की मदद से समझा बुझाकर नीचे उतारा गया। बाद उक्त व्यक्ति को थाना चारामा लाकर सीएचसी चारामा में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, मुलाहिजा कर्ता डॉक्टर द्वारा मानसिक स्थिती ठीक होना लेख करने पर उसके परिजनों को सुपूर्द किया गया था।

10 सितंबर को पुन: ग्राम पंचायत कोटतरा द्वारा आवेदन दिया गया कि बिसाहु राम कुंजाम द्वारा आये दिन गांव में लगे समानों को तोडफ़ोड़ करते रहता है एवं कुछ बोलने पर मारपीट करने में उतारू हो जाता है, जिसे गांव के लोगों में भय एवं अशांति का महौल बना हुआ है। उक्त व्यक्ति को बुधवार को ग्राम कोटतरा से थाना चारामा लेकर आये बाद सीएचसी चारामा से स्वास्थय परीक्षण कराया गया परीक्षण रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना लेख किए है। शासकीय मेडिकल कॉलेज सह कोमलदेव अस्पताल कांकेर में परीक्षण कराया गया, जिसे उचित इलाज हेतु मनोरोगी अस्पताल बिलासपुर रिफर कर उक्त व्यक्ति को विक्षिप्त मानसिक रोगी अस्पताल सेंदरी बिलासपुर में भर्ती कराने की राय दिए जाने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कांकेर के समक्ष प्रस्तुत कर मनोरोगी अस्पताल सेन्द्री बिलासपुर में भर्ती कराने अनुमति प्राप्त कर उपचार हेतु मनोरोग चिकित्सालय सेन्द्री बिलासपुर में भर्ती कराया गया है।


अन्य पोस्ट