कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 13 सितंबर। चारामा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। साप्ताहिक बाजार एवं सोने चांदी के दुकानों की जा रही नियमित चेकिंग अनजान व्यक्ति लगातार दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करने की कि अपील।
पुलिस थाना चारामा द्वारा नगर में आस पास के हाट बाजारों में गश्त सर्चिग चेकिंग बढ़ा दी गयी है। क्षेत्र में कानून सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने सतत पेट्रोलिंग की जा रही है, थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी एवं पुलिस टीम द्वारा दिन गुरूवार चारामा के साप्ताहिक बाजार का चेकिंग कर बाजार में आये सराफा व्यापारियों एवं सदर बाजार चारामा के ज्वेलरी दुकान की चेकिंग किया गया, जिसमें दुकान संचालकों को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश देते हुए अपने दुकान में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाने हिदायत दी गई।
पुलिस द्वारा दुकान में जो कर्मचारी काम करते है उनके संबंध में पूरी जानकारी एकत्र कर जान पहचान के लोगों को ही काम पर रखने समझाईश दी गयी। दुकान के आस पास कोई भी अनजान व्यक्ति लगातार दिखाई देता है तो उसकी सूचना पूलिस को अवश्यक रूप से देने कहा गया। इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति पुराने जेवरात बिक्री करने के लिये लाता है तो उसके बारे में पूरी पूछ परख कर लेवे यदि किसी प्रकार का संदेह हो तो तत्काल पुलिस को सूचना देने निर्देशित किया गया। साथ आम जनता से अपील है कि आपके गांव नगर में कोई संदिग्ध अनजान व्यक्ति लगातार दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को आवश्यक रूप से देवे।