कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 25 अगस्त। पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल में जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर भगवान श्री कृष्ण का स्मरण करते हुए विभिन्न आयोजन किये गए। जिसमें प्री-प्राइमरी से लेकर हायर सेकेण्डरी तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
प्री. प्राइमरी तथा प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों के लिये चित्रकला का आयोजन किया गया, जिसमें रिदिवेश् सारथी, नैनसी नरेटी, इन्द्राक्षी ठाकुर, प्रणय बिसवाल, अनुज नेताम, ग्रंथ पाण्डे, क्षीतिज पटेल, श्लोक शोरी, ओजस्वी तिवारी, डोमेन्द्र सिन्हा, गरीमा वाल्दे, वेदांत जयसवाल, रूद्रांश प्रसाद, छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
राधाकृष्ण फैसी ड्रेस में कुनाल साहू, इवान कवाची, केयांश ठाकुर, अनुष्का गोस्वामी, नियती चंदवानी, पाखी पटेल, शिवन्या , रिद्धी भास्कर, पूर्वी मंडावी, हेजल यादव, हर्षिवी, जेनीफर जेमा, श्रव्या जैन, अमायरा सिंग, युक्ती यादव, नवीसा सिंग मर्तन्डे, मानवी नेताम, जीसा मेहरा, कृतिका साहू, प्रियांशु नेताम, रेयांश मंडावी, मयंक मरकाम, युगल देवांगन, लवन्या रजक, दिवांश ठाकुर छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
मिडिल, हाई तथा हायर सेकेण्ड्री स्कूल के छात्रों के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया जिसमें रितेश कुमार, जयदीप दास, प्रखर नेताम, आर्यन नायक, सहजान खान, ने भाग लिया।
इन विविध कार्यक्रम का आयोजन करने में प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगुरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान, वरिष्ठ , शिक्षक पवित्र बराई, आदि शिक्षकों का , विशेष योगदान रहा।