कांकेर

खुले आम मिल रही अंग्रेजी दारू
22-Aug-2024 9:31 PM
खुले आम मिल रही अंग्रेजी दारू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 22 अगस्त। जिले में अंग्रेजी और देषी दारू खुले आम बिक रहा है। जिला मुख्यालय के होटलों से लेकर गांव के कोचियों तक दारू बेचने का यह गोरख धंधा पिछले तीन महीने से बदस्तूर जारी है। वहीं गरीबों के द्वारा बनाई जा रही महुआ शराब पर मामला बनाए जाते हंै और अंग्रेजी शराब पर खुले आम बिक्री की छूट है।

 इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी क्रिस्टोफर खलको ने कहा कि उन्हें इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। जहां भी इस तरह शराब की बिक्री हो रही है, वह अवैध है। हमारे अधिकृत दुकानों से कोचियों को शराब नहीं दी जा रही है।  इसकी जांच के लिए निरीक्षकों को भेजा जाएगा।

जानकारी के अनुसार के सरोना बस स्टैंड और साप्ताहिक बाजार स्थ्ल के आसपास फल, किराना और होटल व्यवसाय की आड़ में यह अवैध धंधा फल-फूल रहा है।

इसी तरह जामगांव और धनोरा मेंं भी अंग्रेजी शराब आसानी से मिल रहा है। जिला मुख्यालय कांकेर के नया और पुराना बस स्टैंड में के होटल में भी अंग्रेजी शराब आसानी से उपलब्ध हो रहा है। यह तो जिला मुख्यालय के आसपास की खबर है।

जिले के दूरस्थ क्षेत्रों अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल कोयलीबेड़ पखांजूर चारामा नरहरपुर क्षेत्र में तो खुले आम अंग्रेजी शराब प्रचुर मात्रा में मिल रहा है । इन क्षेत्रों आबकारी विभाग के स्टाफ के नियमित रूप से नहीं पहुंचने के कारण इस गोरख धंधे को और अधिक बढ़ावा मिल रहा है। इन इलाकों में देशी से कहीं अधिक अंग्रेजी शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है।


अन्य पोस्ट