कांकेर

चारामा, 22 अगस्त। छत्तीसगढ़ स्टेट टीम अंडर- 23 के मैनेजर सिद्धार्थ श्रीवास्तव बने। उनकी उपलब्धि से कांकेर जिले में हर्ष है। चारामा क्रिकेट संगठन ने उनका स्वागत किया।
ज्ञात हो कि सिद्धार्थ श्रीवास्तव द्वारा कई वर्षों जिले के खिलाडिय़ों को तैयार कर उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे क्रिकेट के क्षेत्र में जिले के खिलाड़ी अपना नाम कर सके। चारामा क्रिकेट संगठन के लिए भी सिद्धार्थ श्रीवास्तव का पूर्ण सहयोग एवं सुझाव मिलता रहता है।
जिला क्रिकेट संघ कांकेर के सिद्धार्थ श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 23 टीम के मैनेजर के पद पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त किया गया है। जिससे चारामा क्रिकेट संगठन के सभी सदस्यों में खुशी की लहर है और चारामा क्रिकेट संगठन द्वारा सिद्धार्थ श्रीवास्तव के छत्तीसगढ़ अंडर - 23 क्रिकेट टीम के मैनेजर बनने की खुशी में उनका सम्मान कार्यक्रम मिनी स्टेडियम चारामा में किया गया ।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ कांकेर के सदस्य ओमप्रकाश सिन्हा, शशांक नेताम एवं चारामा क्रिकेट संगठन के सदस्य अंकित शर्मा, चंद्रशीवम सिन्हा, नवीन रॉय, रमेश सिदार, आशीष यूइके, निवेश शंखवार, कमलप्रीत सिंह, जितेंद्र साहू, मेहूल सिन्हा, किशोर ठाकुर एवं सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।