कांकेर

विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार, युवा कांग्रेस ने सीएम और गृहमंत्री का पुतला फूंका
17-Aug-2024 9:38 PM
विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार, युवा कांग्रेस ने सीएम और गृहमंत्री का पुतला फूंका

पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 17 अगस्त। बलौदाबाजार हिंसा के मामले में शनिवार को भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद से ही समूचे प्रदेश भर में युवा कांग्रेस के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार शाम को केशकाल नगर के बस स्टैंड में भी युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कपिलकांत नाग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया। साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। जहां पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई।

 इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कपिलकांत नाग ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से कानून का दुरुपयोग करते हुए हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर रही है। यदि जल्द ही विधायक देवेंद्र यादव की जमानत नहीं होती है तो युवा कांग्रेस प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

इस दौरान पीसीसी सचिव सगीर अहमद कुरैशी, यासीन मेमन, रफिक खत्री, आसिफ उस्मान, जितेंद्र रजक, रवि गोयल, खिलेश्वर शोरी, अरमान मेमन, नीलेश नेगी, शिव सलाम, सतीश नरेटी, जीतू नाग, दीपांशु नायक, कन्हैया कश्यप, मोंटी नायक, हसम मेमन, दयानंद कुंजाम, राहुल नायक एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट