कांकेर

चारामा, 13 अगस्त। शादी का झांसा देकर रेप के आरोपी को चारामा पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 11 अगस्त को प्रार्थिया ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीडि़ता चारामा के बाजार गई थी, जहां पर आरोपी विरेन्द्र महिलांगे ने मोबाईल नम्बर मांगा और फोन करने लगा जिससे नाम पूछने पर अपना नाम विरेन्द्र महिलांगे निवासी सिंगनपुर का होना बताया और चारामा में काम करना बताया और लगातार फोन करने लगा और इसी वर्ष अपने साथ 5 मार्च की रात्रि 9 बजे उक्त आरोपी पीडि़ता को शादी का झांसा देकर अपने निवास चारामा में लेकर गया। वंहां पर शादी करने का झांसा देते हुए रेप किया, जिससे पीडि़ता गर्भवती हो गई।
पीडि़ता द्वारा उक्त आरोपी को अपने घर वालों को अपने बारे में बताओ बोली तो जान से मारने की धमकी देने लगा और शादी करने से इंकार कर दिया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश कर दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय कांकेर में पेश किया गया।