कांकेर

चारामा, 28 जुलाई। विकासखंड चारामा स्थित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला जनपद चारामा एवं अंग्रेजी माध्यम नाकापारा चारामा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने पर शाला प्रांगण में शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 22 से 28 जुलाई तक चला।
इस शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत पहले दिन टीएलएम दिवस के रूप में मनाया गया जिसमे सभी शिक्षकों के द्वारा टीएलएम के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया गया। इसी क्रम में दूसरे दिन एफएलएन दिवस, तीसरे दिन खेल दिवस, चौंथे दिन सांस्कृतिक दिवस, पांचवें दिन कौशल एवं डिजिटल पहल विकास दिवस, छठवें दिन मिशन लाइफ/ ईको क्लब दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के अंतिम दिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विजऩ और मिशन को संछिप्त में शाला के प्रधानाध्यापक हेमलता देवांगन, शशि ठाकुर एवं लोचन यादव जी के द्वारा बच्चों और उनके आए हुए पालक गण जनभागीदारी, जनप्रतिनिधि, शाला प्रबंध समिति के सदस्यों के समक्ष बताया गया।
हफ्ते भर चले इस शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन शाला परिवार की ओर से नेवता भोजन खिलाकर किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शाला के समस्त शिक्षकों का मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हुआ।