कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 24 जुलाई। आज पुलिस अफसरों के समक्ष तीन ईनामी महिला नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया।
समर्पण करने वाली नक्सलियों में सीपीआई माओवादी संगठन अंतर्गत गढ़चिरौली डिवीजऩ के भामरागढ़ एरिया कमेटी के गट्टा एलओएस में एरिया कमेटी सदस्य (डिप्टी कमांडर) मोती पोयाम उफऱ् यमला बीजापुर, गढ़चिरौली डिवीजन अंतर्गत टेलर टीम सदस्य संचिला मंडावी बीजापुर (छ.ग.) जो नक्सली संगठन में क्रमश: वर्ष 2015 और 2020 से सक्रिय थी और लखमी पददा (काकनार एल ओ एस कमांडर ) नारायणपुर, जो नक्सली संगठन में 2019 में पार्टी सदस्य के रुप में सक्रिय थी, शामिल हैं।
तीनों पर छ.ग. शासन की पुनर्वास नी िके तहत 7 लाख रूपये का इनाम घोषित है।
प्रेस को दी गई जानकारी में बताया गया कि जिला पुलिस और सीमा सुरक्षा बल द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे हैं नक्सली उन्मूलन अभियान, छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति, नक्सलियों की खोखली विचारधारा, शोषण, अत्याचार एवं हिंसा से तंग आकर तथा बी एस एफ के फील्ड जी टीम (इंटेलिजेंस ब्रांच) के प्रयासों एवं सहयोगात्मक प्रेरणा से प्रोत्साहित होकर प्रतिबंधित तीनों महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया ।
24 जुलाई को विपुल मोहन बाला, उप-महानिरीक्षक, बीएसएफ, सेक्टर मुख्यालय दुर्ग, राघवेंद्र सिंह, समादेष्टा, 94 वीं वाहिनी बीएसएफ, सुरेश पाण्डे, द्वितीय कमान अधिकारी (जी), बीएसएफ फ्रंटियर हेड क्वार्टर (स्पेशल-ऑप्स) भिलाई, प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक पखांजूर, रवि कुजूर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इस अवसर पर बीएसएफ और पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।