कांकेर

बाइकें भिड़ीं, 3 मौतें, 2 जख्मी
08-Jul-2024 10:34 PM
बाइकें भिड़ीं, 3 मौतें, 2 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 8 जुलाई। जिले के ताड़ोकी इलाके में तेज रफ्तार दो बाइकों में भिड़ंत से तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, ताड़ोकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोन्दानार गांव में दो बाइक आपस में टकरा गए। दोनों ही बाइक विपरीत दिशा से आ रहे थे । दोनों ही बाइक काफी तेज  रफ्तार से दौड़ रहे थे। रफ्तार के कारण बाईकें अनियंत्रित हो गई  और आपस से जोरदार टकरा गई ।

 बाइकों के इस टक्कर से उसमें सवार 5 युवकों को काफी चोंटे आई थी। जिसमें तीन की हालत काफी गंभीर थी। उन्हें अंतागढ़ में भर्ती कराया गया था।  प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल में रेफर किया गया। 

घायलों में एक युवक की मौत अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गई, वहीं दूसरे ने कांकेर जिला अस्पताल में दम तोड़ा और तीसरे युवक को रायपुर रेफर किया गया था, जिसकी धमतरी के पास रास्ते में मौत हो गई। दो युवकों का इलाज अभी चल रहा है।  जानकारी के अनुसार एक बाईक में ग्राम वरचे और दूसरी बाईक में केसकेड़ो के युवक सवार थे।


अन्य पोस्ट