कांकेर
शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया
26-Jun-2024 10:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 26 जून। बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरहोला में शाला प्रबंधक एवं विकास समिति पालक गण, शिक्षक, बच्चे की उपस्थिति तथा अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
नवप्रवेशी बच्चों को गुलाल वंदन एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुए निशुल्क पाठ्य पुस्तक प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य एवं सभापति सत्कार पटेल जी विशेष अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच सरवन ठाकुर जी एवं संस्था के प्राचार्य की अध्यक्षता में गांव के गणमान्य नागरिक छगनलाल यादव, पद्मशेखर नायक आदि के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं पालक गण उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बच्चों को नियमित स्कूल आने हेतु पालकों को स्कूल से सह संपर्क बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे