कांकेर

जवान के सिर पर गोली लगने से मौत
21-Jun-2024 7:02 PM
जवान के सिर पर गोली लगने से मौत

जंगल में मिली लाश, नक्सल वारदात की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 21 जून। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मारबेड़ा कैंप में तैनात एक जवान के सिर पर गोली लगने से उसकी मौत हो गई है। सर्चिंग पार्टी को जंगल में जवान का शव मिला।

बीएसफ  जवान मदन कुमार 94 वीं बटालिययन मारबेड़ा कैंप के हेड कांस्टेबल के पद पर गोपनीय पार्टी में तैनात थे। पेट खराब होने पर वह जंगल की ओर गया था। काफी देर तक वह नहीं आया तो सर्चिंग जंगल की ओर पहुंची तो वहां जवान का शव बरामद हुआ।

इसके बाद पुलिस ने शव को पखांजूर  लाया गया। वहीं इस घटना की पुष्टि एएसपी प्रशांत शुक्ला ने की है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है।  जवान के  सिर पर गोली लगने की घटना को नक्सली वारदात की भी आशंका है। परंतु इसकी पुष्टि फोरेंसिक और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।  इस घटना के बाद से  हडक़ंप मच गया।


अन्य पोस्ट