कांकेर

प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी
18-Jun-2024 10:04 PM
प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी

दो दिन पहले हुई थी प्रेमिका की सगाई

कांकेर, 18 जून। प्रेमी जोड़े ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली।  बताया गया कि दो दिन पहले युवती की सगाई कहीं और हो गई थी। इससे दोनों खुश नहीं थे। प्रेमी-प्रेमिका की उम्र 20 साल की है।

पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। युवती के परिजनों ने बताया कि बेटी नाना-नानी के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी।

पुलिस के मुताबिक, 16 जून को अस्पताल से खबर मिली कि एक युवक और एक युवती ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि युवती शांति दर्रो (20) अपनी नाना- नाना के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वहीं हमउम्र युवक सोनू कामरा का पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच परिजनों ने लडक़ी की सगाई कहीं कर दी।  इस बात से दोनों प्रेमी-प्रेमिका परेशान हो गए थे।  दोनों ने जहर पी लिया।  दोनों को अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट