कांकेर

कांकेर में लू से ट्रक चालक की मौत
01-Jun-2024 10:20 PM
कांकेर में लू से ट्रक चालक की मौत

कांकेर, 1 जून। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शनिवार को एक ट्रक चालक की कथित तौर पर लू (तापघात) से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना चारामा इलाके की है और मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी निसार अहमद के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अहमद विशाखापत्तनम से चारामा इलाके में एक टैंकर ट्रक में बिटुमिन लेकर आया था।

उन्होंने बताया कि बिटुमिन पहुंचाने के बाद चालक की हालत बिगड़ गई जिसे चारामा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कांकेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ अविनाश खरे ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया मौत का कारण तापघात लग रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद सही कारणों का पता चल सकेगा।’’ (भाषा)


अन्य पोस्ट