कांकेर

सपना जैन को बेस्ट महिला उद्यमी अवॉर्ड
26-May-2024 10:55 PM
सपना जैन को बेस्ट महिला उद्यमी अवॉर्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 26 मई। मुख्यालय केशकाल में विगत 25 वर्षों से आइसेक्ट कम्प्यूटर सेन्टर का संचालन कर रही  सपना जैन को विकसित भारत अभियान अंतर्गत बेस्ट महिला उद्यमी का अवार्ड 2024 से रायपुर में आयोजित  कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

 उल्लेखनीय हो कि बैकिंग सेवा मे ग्राहको को उल्लेखनीय योगदान देने पर यह अवार्ड दिया गया । पूर्व में भी 2013 और 2023 को सपना जैन को ही यहां अवॉर्ड चुका है। इस अवसर पर नगर के नागरिकों व सभी व्यवसायियों ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी है।


अन्य पोस्ट