कांकेर

गर्मी से हाल बेहाल, गन्ना रस-कोल्ड ड्रिंक की मांग बढ़ी
23-Apr-2024 10:10 PM
गर्मी से हाल बेहाल, गन्ना रस-कोल्ड ड्रिंक की मांग बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चारामा, 23 अप्रैल। लगातार तेज गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। सबसे ज्यादा मजदूर वर्गों पर हो रहा है, जिन्हें दोपहर में काम करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सुबह 8 बजे से ही सूर्य की तेज गर्मी इतनी बढ़ गई है कि घर से निकलना दूभर हो रहा है।

 गर्मी से प्यास बुझाने के लिए गन्ना रस, कोल्ड ड्रिंक जैसे चीजों का सहारा ले रहे हैं। जगह-जगह प्याऊ घर लगाकर लोग आने-जाने वाले राहगीरों को पानी पिलाकर सेवा कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट