कांकेर
अस्पताल पर्ची में मतदान का संदेश
29-Mar-2024 10:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कांकेर, 29 मार्च। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आम नागरिकों को मतदान की अनिवार्यता को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कोमलदेव शासकीय जिला अस्पताल कांकेर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने बताया कि इसके तहत मरीजों के उपचार व दवाओं के विवरण वाली ओपीडी पर्ची में ‘जागरूक रहेगा कांकेर, मतदान करेगा कांकेर’ की सील लगाकर लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे