कांकेर

अधिक ब्याज देने का लालच दे करोड़ों की ठगी, दंपत्ति बंदी
01-Jan-2024 8:43 PM
अधिक ब्याज देने का लालच दे करोड़ों की ठगी, दंपत्ति बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 1 जनवरी।
अधिक ब्याज देने का लालच देकर 300 से अधिक लोगों से  3 करोड़ की ठगी  करने वाले माइक्रो फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर और उसकी पत्नी को पुलिस ने हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया । जमानत नहीं होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया।

माइक्रोफाइनेंस कंपनी विभा निधि लिमिटेड के डायरेक्टर प्रशांत मंडल  6 महीने पहले माइक्रो फाइनेंस कंपनी में अधिक व्याज देने का लालच देकर लोगों को रिझाना शुरू कर दिया था। वह अब तक  300 से अधिक लोगो से 3 करोड़ की राषि का ठगी  कर चुका था। बड़ी रकम होने के बाद आरोपी प्रशांत मंडल अपनी पत्नी के साथ रफूचक्कर हो गया। 

 डायरेक्टर विभा निधि लिमिटेड की संस्था पखांजूर में ही खोलकर अपना अवैध कारोबार को संचालित करता था। आरोपी के झांसे में आकर पखांजूर के 300 दुकानदार ठगी का शिकार हो चुके थे। ऐसी भी जानकारी मिली है कि आरोपी ने अपने कई मित्रों को भी उधारी के नाम से लाखो रुपए की ठगी कर चुका है। षिकायत के बाद वे अपना कारोबार बंद कर रफूचक्कर हो गए थे । पखांजूर पुलिस इन्हें पकडऩे लगातार दबिश दे रही थी।

अरोपियों को पकडऩे पखांजूर पुलिस 6 महीनों से लगातार प्रयास में जुटी रही, तब कहीं उन्हें पकडऩे में कामयाबी मिली हैं।
 
पखांजुर पुलिस द्वारा विभा निधि कंपनी का डायरेक्टर प्रशांत मंडल और इस कारोबार में संलिप्त उनके पत्नी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया हैं।  दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट