कांकेर

पेड़ काटते बुजुर्ग गिरा, मौत
25-Dec-2023 9:00 PM
पेड़ काटते बुजुर्ग गिरा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 25 दिसंबर। 
जिले के लोहत्तर थाना के अंतर्गत  दिल दहला देने वाली हादसा हुआ। पेड़ काटने के दौरान एक बुजुर्ग का सिर घड़ से अलग होकर 20 फुट दूर जा गिरा। बुजुर्ग पेड़ पर चढक़र उसकी शाखा को काट रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार लोहत्तर थाना क्षेत्र के गुलालबोड़ी गांव में एक बुजुर्ग पेड़ की कटाई कर रहा था।  इसी दौरान वह पेड़ की डाल सहित नीचे गिर गया और डाल के नीचे दबने से उसका सिर धड़ से अलग होकर 20 फीट दूर जाकर गिरा, और मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई।

बताया गया कि पारसनाथ कवाची (60 वर्ष) अपने  खेत के एक पेड़ पर चढक़र पेड़ की बड़ी डंगाल काट रहा था। तभी डंगाल सहित नीचे गिरा और डंगाल के नीचे दबने से मृतक का सिर अलग हो कर धड़ से  दूर जाकर गिरा।  थाना प्रभारी सुशील पटेल ने मौके पर पहुंच कर मामले की विवेचना की है।  शव को दुर्गुकोंदल भेज कर पोस्टमार्टम किया गया।


अन्य पोस्ट