कांकेर
नक्सलियों ने स्टेट हाइवे चौक पर लगाए बैनर-पोस्टर
01-Dec-2023 10:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कांकेर, 1 दिसंबर। नक्सलियो ने स्टेट हाइवे क्रमांक 25 में बेलगाल चौक पर बैनर पोस्टर लगाकर फिर दहशत फैला दी है।
नक्सली लगातार क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं, वहीं परतापुर एरिया कमेटी ने स्टेट हाइवे क्रमांक 25 के बेलगाल चौक में बैनर पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी ली है, वहीं क्षेत्र में लगातार सुरक्षा बलों की सर्चिंग अभियान तेज कर दी गई है।
पखांजूर अनुविभाग के बांदे थाना क्षेत्र के पीव्ही नंबर 78 बेलगाल चौक पर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर टांगा हैं। नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ को देश भर में मनाने की बात कही।
नक्सलियों ने इजरायल के युद्ध के खिलाफ फिलिस्तीन जनता के मुक्ति के आंदोलन को समर्थन करने की बात लिखी है, वहीं क्रांतिकारी जनताना सरकारों को बचाने एवं मजबूत करने की बात बैनर में लिखा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे