कांकेर

कलेक्टर-एसपी ने किया मतगणना कक्ष का निरीक्षण
01-Dec-2023 10:47 PM
 कलेक्टर-एसपी ने किया मतगणना कक्ष का निरीक्षण

कांकेर, 1 दिसंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मत गणना के पूर्व आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला और एसपी दिव्यांग पटेल ने नाथिया नवागांव के शासकीय पॉलीटेक्निक में स्थापित मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

अधिकारी द्वय ने अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए तैयार किए गए पृथक पृथक मतगणना कक्ष में आवश्यक व्यस्थाओं का अवलोकन किया। तदुपरांत उन्होंने ईटीपीबीएस स्कैनिंग रूम सहित मंच एवं मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग से जारी नियमों व निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक मारबल, रिटर्निंग ऑफिसर कांकेर मनीष साहू सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट