कांकेर

मुठभेड़, नक्सल सामान व जिंदा रॉकेट लांचर बरामद
24-Nov-2023 9:00 PM
मुठभेड़, नक्सल सामान व जिंदा रॉकेट लांचर बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 24 नवंबर।
शुक्रवार सुबह  जिले के आमाबेड़ा के समीप  मरमाकोदाड़ी के जंगल में डीआरजी की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जवानों ने मुठभेड़ में नक्सलियों को खदेड़ दिया है और घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामाग्री व एक जिंदा देसी रॉकेट लांचर भी बरामद किया है।

कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि  24 नवंबर को सुबह डीआरजी की टीम गुमझीर व मरमाकोदाडी के जंगलों की ओर सर्चिंग पर निकली थी, इसी दौरान सुबह साढ़े 11 बजे अचानक मरमाकोदाड़ी के जंगल से नक्सली फायरिंग करने लगे, जिस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की।

दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक फायरिंग होती रही, वहीं नक्सली जवानों को भारी पड़ता देख जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए। नक्सलियों के भागने के बाद जवानों ने घटनास्थल का बारिकी से जांच किया जिसमें एक जिंदा रॉकेट लांचर और भारी मात्रा में नक्सली खाने पीने के समान बरामद किये है।

जानकारी के अनुसार जहां मुठभेड़ हुई है, वह आमाबेड़ा थाना अंतर्गत आता है। ज्ञात हो कि मरमाकोदाड़ी पूरी तरह जंगलों से घिरा हुआ है, जो घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में आते हैं।


अन्य पोस्ट