कांकेर

खाना नहीं देने पर मां की हत्या, गिरफ्तार
16-Nov-2023 9:17 PM
खाना नहीं देने पर मां  की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 16 नवंबर।
बुजुगई मां को खाना मांगा। खाना नहीं देने पर बेटे ने पास में रखे कुल्हाड़ी की बेंत से प्राणघातक हमला कर मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ग्राम मरकाटोला की है।

पुलिस के अनुसार सुभाष उयके वार्टिनटोला थाना दुर्गुकोंदल निवासी ने कोरर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।  रिपोर्ट के अनुसार बुधवार 14 नवम्बर की रात्रि करीब 8 बजे आरोपी मोहन सलाम ने अपनी मां चमरीन बाई सलाम (65 वर्ष)  को खाना मांगा। खाना नहीं देने पर आरोपी ने पास में रखे कुल्हाड़ी की बेंत से प्राण घातक हमला कर हत्या कर दिया । रिपोर्ट पर थाना कोरर में अपराध क्रमांक 100/2023 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। 

मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश प्राप्त होने पर तत्परता पूर्वक एवं तत्काल कार्रवाई आरंभ कर दी गई। थाना कोरर स्टाफ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के पता तलाश हेतु रवाना हुआ था।

 आरोपी के घर पहुंचकर पता तलाश की।  आरोपी घर पर मिला, जिसे घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की।

उसने बताया कि मेरी मां को कुल्हाड़ी के डंडा से प्राणघातक हमला कर हत्या करना बताया। आरोपी के बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त डंडा एवं घटना समय पहने हुए खून से सना आरोपी के कपड़े व घटना स्थल से खून आलूदा मिट्टी सादी मिट्टी जब्त कर आरोपी सदर के खिलाफ पर्याप्त सबूत घटना कारित करना कबूल करने पर आरोपी मोहन सलाम को 15 नवंबर को 3 बजे गिरफ्तार कर रिमांड पर पेश किया ,उसके बाद उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट