कांकेर

अंतिम दिन 26 नामांकन दाखिल, अब तक 42 ने भरा नामांकन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 20 अक्टूबर। कांग्रेस के बागी प्रत्याशी अनूप नाग ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने नामांकन दाखिल किया, वहीं पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने निर्दलीय, और हमर राज पार्टी के सुप्रीमो अरविंद नेताम की पुत्री डॉ.प्रीति नेताम ने भी नामांकन दाखिल किया है। जिसमें आज नामांकन के अंतिम दिवस में आज 26 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा।
जिसमें कांकेर विधानसभा क्षेत्र से आज 6 , भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र जमा किए।
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से अब तक कुल 42 नामांकन भरे गए हैं। जिसमें कांकेर विधानसभा क्षेत्र से कुल 10 प्रत्याशी, भानुप्रतापपुर से 17 और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन फार्म जमा करवाया है।
आज कांकेर विधानसभा क्षेत्र से अर्जुन सिंह आचला, हेमलाल मरकाम, गोविन्द कुमार दर्रो, पार्वती तेता, जयप्रकाश सलाम और डॉ. प्रीति अरविंद नेताम ने नामांकन भरा है। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने वालों में अनिरूद्ध कुमार ठाकुर, कोमल सिंह हुपेण्डी, देवलाल नरेटी, राजेश्वर प्रसाद कांगे, अकबर कोर्राम, चंद्रशेखर कोड़प्पा, सहदेव तुलावी, सुरज मंडावी, श्यामलाल नरेटी और चौनूराम सिवाना शामिल हैं।
अंतागढ़ विस क्षेत्र से नामांकन भरने वालों में मंतूराम पवार एवं सविता पवार, अनूप नाग, सुरेन्द्र दर्रो, शिवप्रसाद गोटा, मानचू मंडावी, रूपसिंह पोटाई, रमेश मंडावी, रामनारायण उसेण्डी, लीलाधर कोरेटी और मनीराम नरेटी शामिल हैं।