कांकेर
हाईवे पर दिखा भालू
13-Oct-2023 8:58 PM

तस्वीर/ ‘छत्तीसगढ़’/ हरि लाल शार्दूल
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 13 अक्टूबर। आज शाम करीब चार बजे शहर के सेंटमाइकल स्कूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता हरि लाल शार्दूल को भालू दिखाई दिया। उन्होंने भालू की यह तस्वीर लगभग 15 फीट की दूरी से खींची है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता का कहना है कि हिंसक वन्यप्राणी का इतने करीब से फोटो लेने का दु:साहस तो नहीं होता, पर ऐसा संयोग बना कि नेशनल हाईवे पर गोविंदपुर से कांकेर शहर की ओर जाते हुए रोड किनारे एकाएक दिखाई दिया। भालू के हमले का खतरा होने के बाावजूद ऐसा मौका हाथ से निकल न जाए, यह सोचकर उन्होंने अपने दुपहिया का ब्रेक लगाकर जल्दी से इसे कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद क्षण भर में ही भालू समीप की झाडिय़ों में छिप गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे