कांकेर

कांकेर / पखांजूर, 3 अक्टूबर। जिला मुख्यालय एवं जिले के प्रत्येक विकासखंडों में प्रात: 7 बजे से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
शासकीय नरहदेव उत्कृष्ट विद्यालय खेल परिसर कांकेर में पद्यमश्री अजय मंडावी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न किया गया। ‘‘दौड़ लगायेगा कांकेर- मतदान करेगा कांकेर’’ थीम पर मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिले में संचालित शासकीय महाविद्यालयों, डाईट कॉलेज, मॉडल कॉलेज तथा हायर सेकण्डरी के युवा छात्र-छात्राओं के धावक छात्रों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें बालक वर्ग से 50 एवं बालिका वर्ग से 72 छात्राओं ने भाग लिया।
मैराथन दौड़ शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट विद्यालय कांकेर से प्रारंभ होकर कोमलदेव चौक कांकेर तक आयोजित किया गया।
जिसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रामकरण कोड़ोपी, द्वितीय स्थान पर विजेन्द्र कुमार एवं तृतीय स्थान पर सोमारूराम पोडियाम, चौथा हेमन्त वर्मा, पॉचवा दीपक पांडे, छठा त्रिलोचन, सातवॉ नेमीचंद, आठवॉ योगेश कोड़ोपी, नौवॉ भोलाराम उसेण्डी तथा दसवॉ स्थान पूनम यादव का रहा है। साथ ही महिला वर्ग में प्रथम स्थान बिम्लेश्वरी मण्डावी कांकेर, द्वितीय टीना कुंजाम परिसर कांकेर, तृतीय जूही दरपेटी, चतुर्थ ललिता कुमेटी, पॉचवा सेलवाला कांकेर, छठा सुभाषिनी सलाम सातवॉ आरती नेताम, आठवां प्रीति कावडे नौवा डिकेश्वरी गिवाना और दसवां स्थान करूणा भण्डारी ने प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिका को 1001 रूपये प्रत्येक एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 501 रूपये प्रत्येक को तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिका को 301 रूपये प्रत्येक को प्रदान किया गया है। सांत्वना पुरष्कार बालक एवं बालिका संवर्ग प्रथम सात बालक एवं बालिका को 101 रूपये प्रत्येक को दिया जाकर मैडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है।
स्वीप कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री भुवन जैन, सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री नवनीत पटेल, सहायक संचालक श्री लक्ष्मण कावड़े, क्रीड़ा अधिकारी श्री आबिद खान, प्रभारी बीईओ कांकेर श्री दीपक ठाकुर, जिला के कर्मचारीगण शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं जिले में संचालित महाविद्यालय, शासकीय एवं निजी स्कूल के छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।