कांकेर

ट्रक की ठोकर, 2 युवकों की मौत, चक्काजाम
13-Sep-2023 8:24 PM
ट्रक की ठोकर, 2 युवकों की मौत, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 13 सितंबर ।
कांकेर जिले के दुधावा मार्ग पर तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने  चक्काजाम कर दिया। समझाइश पर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार बाइक सवार अजय जैन व तुलसी कुंजाम सरोना से पटौद लौट रहे थे। बीती रात लगभग 10 बजे ग्राम पुरियारा व करप के बीच विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
सडक़ हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर वाहनों पर रोक लगाने की मांग करते हुए रात एक बजे तक दोनों युवकों के शव के सामने प्रदर्शन करते रहे। चक्काजाम की जानकारी मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच ग्रामीणों से चर्चा की। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट