कांकेर

आईईडी बरामद, जवानों ने किया निष्क्रिय
12-Sep-2023 8:36 PM
आईईडी बरामद, जवानों ने किया निष्क्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 12 सितंबर।
नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से अंतागढ़-कोयलीबेड़ा मार्ग में आईईडी बम प्लांट कर रखा था, जिसे जवानों ने सुरक्षित बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है। एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले की पुष्टि की है।

बीएसएफ जवानों की टुकड़ी नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इस दौरान जवानों को सूचना मिली की नक्सलियों ने सुलंगी के पास आईईडी प्लांट कर रखा है, जिसके बाद जवानों ने सावधानी से इलाके में सर्च ऑपरेशन लांच किया और आईईडी को बरामद कर उसे ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है।

ज्ञात हो कि नक्सलियों के द्वारा चुनाव के नजदीक आते ही अपनी मौजूदगी दर्ज करवाना शुरू कर दिया है, जिसको देखते हुए सुरक्षाबल और पुलिस के जवानों को एलर्ट पर रखा गया है। बीते माह की कोयलीबेड़ा क्षेत्र में ही आईईडी प्लांट करते समय हुए ब्लास्ट में दो नक्सली घायल हुए थे।


अन्य पोस्ट