कांकेर

शादी का झांसा देकर रेप, बंदी
30-Aug-2023 7:55 PM
शादी का झांसा देकर रेप, बंदी

कांकेर, 30 अगस्त।  शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और दगा करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

पीडि़ता ने 29 अगस्त को थाना में आकर लिखित आवेदन पेश किया था। राकेश कुमार दुग्गा ( 23 वर्ष) घूमर थाना सिंकसोड़ जिला कांकेर ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, जिससे वह गर्भवती हो गई थी। 9 फरवरी को एक बालक को जन्म दी। पीडि़ता द्वारा आरोपी को शादी के लिए बोलने पर जान से मारने की धमकी देता था। 

थाना प्रभारी निरीक्षक रोशन कौशिक के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी शुरू की गई। टीम का गठन किया गया और 29 अगस्त को ही आरोपी राकेश दुग्गा के घर घूमर में जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया।  थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई । आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। 29 अगस्त के 2.30 बजे गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट