कांकेर

शादी का झांसा दे रेप, गिरफ्तार
17-Aug-2023 9:07 PM
शादी का झांसा दे रेप, गिरफ्तार

कांकेर, 17 अगस्त। शादी का झांसा देकर शारीरिक रूप से अशक्त युवती से शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती होने के बाद दगा करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार 16 अगस्त को प्रार्थी ने थाना बडग़ांव में आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि उसकी शारीरिक रूप से अशक्त बेटी का ग्राम बुधनदंड थाना परतापुर निवासी मानसाय दर्रो के द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाकर पीडि़ता को गर्भवती कर दिया। 

रिपोर्ट पर थाना बड़ागांव में कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना पश्चात आरोपी मानसाय दर्रो को थाना बडग़ांव पुलिस द्वारा तत्काल अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया। तदुपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां जमानत नहीं मिलने पर उसे जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट