कांकेर

सब स्टेशन के पास दिखा भालू, तारों पर चढक़र पार कर जंगल की ओर भागा
26-Jun-2023 9:57 PM
सब स्टेशन के पास दिखा भालू, तारों पर चढक़र पार कर जंगल की ओर भागा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 26 जून।
आबादी क्षेत्र में भालुओं के विचरण करने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। डुमाली ग्राम के विद्युत विभाग के सब स्टेशन में आज सुबह एक भालू देखा गया, जो सब स्टेशन में लगे बाउंड्रीवाल के तारों पर चढ़ कर पार हो रहा है। इस तरह भालू बाउंड्रीवाल को पार कर जंगल की ओर चला गया।

आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि  समीप के पहाड़ से भालू यहाँ अक्सर आते रहते हैं। भालुओं की आवाजाही से अभी तक किसी तरह की कोई भी जान-माल की हानि नहीं हुई है, फिर भी भालू को देख ग्रामीणों में दहशत बनी रहती है।

आज सुबह भी भालू सब स्टेशन के अंदर आकर थोड़ी देर इधर-उधर घूमता रहा। उनके भोजन के लायक कुछ नहीं मिलने पर बाउंड्रीवाल पार कर जंगल की ओर चला गया । शहर व आस पास के गांव पहाड़ी से लगा होने के कारण खाने की तलाश में भालू कभी शहर तो कभी गांव की ओर घूमते रहते हैं। भालुओं के इस तरह  आवाजाही होने से लोगों में दहशत व्याप्त है।


अन्य पोस्ट