कांकेर

क्षेत्रवासियों को जल्द ही मिलेगी बैंकिंग सुविधा का लाभ- ध्रुवा
31-Jan-2023 3:55 PM
क्षेत्रवासियों को जल्द ही मिलेगी बैंकिंग सुविधा का लाभ- ध्रुवा

जिला सहकारी बैंक के प्रस्तावित नवीन शाखा जेपरा की तैयारियों का अध्यक्ष ने लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 31 जनवरी। 
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष शंकर ध्रुवा ने अपने सघन दौरा कार्यक्रम के दौरान  लखनपुरी के लेम्प्स तथा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से धान खरीदी व्यवस्था पर चर्चा की।  इस दौरान प्रमुख रूप से लेम्प्स अध्यक्ष मेहत्तर राम पाया , नरेन्द्र शोरी, विनोद साहू , मोहन सिंह ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।

इसके बाद नवीन लेम्प्स समिति टहांकपर मे निर्माणाधीन कार्यालय सह गोदाम भवन का निरीक्षण भी किया जिसमें क्षेत्र के किसान सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिला केंद्रीय सहकारी बैंक जगदलपुर के प्रस्तावित नवीन शाखा जेपरा जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों की मांग पर शीघ्र ही खोलने वादा किया गया था। उसकी तैयारियों के सम्बन्ध में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष शंकर ध्रुवा जेपरा पंहुचकर जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र वासियों को जल्द ही बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री जी के घोषणा के अनुरूप जेपरा मे बैंक खोलने की शाखा खोलने की तैयारी पूर्ण की जा चुकी है। जिसके लिए लगातार हमारे बैंक के अधिकारी ओर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सक्रिय हैं।

इस दौरान प्रमुख रूप से बैंक कर्मचारी दिनेश साहू , अजय वर्मा , साहिन खान, मोहोम्मद कश्यप सहित जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुनील गोस्वामी, मिलाप मांडवी नरोत्तम पटेल, माधवचंद नाग  आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट