कांकेर

रेप का आरोप, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गिरफ्तार
17-Nov-2022 8:00 PM
रेप का आरोप, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 17 नवंबर।
पीजी कॉलेज की एक छात्रा ने एनएसयूआई प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन पर रेप का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने कोतवाली थाना में रेप की रिपोर्ट लिखवाई है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

ज्ञात हो कि रुहाब मेमन को भानुप्रतापपुर उप चुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया गया था।

कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि थाना कांकेर में पीडि़ता ने 16 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी रूहाब मोमिन (23 वर्ष) भानुप्रतापपुर ने पीडि़ता को घड़ी चौक कांकेर से कार में ले जाकर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर रेप किया है। 

पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में 16 नवंबर को धारा 376, 376 (2) (ढ), 323, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना कांकेर पुलिस द्वारा आरोपी रूहाब मोमिन को 16 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट