कांकेर

कांकेर, 7 अप्रैल। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जे.पी. इंटरनेशनल में वल्र्ड हेल्थ डे मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आँग्ल भाषा शिक्षिका करिश्मा परवीन ने विद्यार्थियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस के बारे में जानकारी दी।
विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीमहमारा ग्रह,हमारा स्वास्थ्य एवं भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित योग अमृत महोत्सव की जानकारी दी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में शिक्षिका अजीता के निर्देशन में कक्षा आठवीं की छात्रा आदित्या ने स्वास्थ्य विषय संबंधित सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी।
विज्ञान विषय शिक्षक सुब्रत के निर्देशन में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।विज्ञान विषय शिक्षिका अजीता रतीश के निर्देशन में प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने जंक फूड बनाम हेल्थी फ़ूड विषय संबंधित लघु नाटिका का कुशल मंचन किया।
प्राचार्य रितेश चौबे ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने के उद्देश्य एवं महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाने वाला यह दिवस आज के परिप्रेक्ष्य में जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण एवं अन्य खतरनाक बीमारियों से जूझ रही है ,और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक तीनो स्तर पर स्वस्थ रहने की सीख दी।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका तमन्ना ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। प्रार्थना सभा में इन कार्यक्रमों के पश्चात शिक्षक शिक्षिकाओ द्वारा कक्षा में भी स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता के विषय में विद्यार्थियों के साथ चर्चा की गई एवं प्रेजेंटेशन दिया गया।संस्था के संचालक प्रताप राय गिदवानी, निदेशक शंकर गिदवानी, शैक्षिक सलाहकार गोविंद मुदलियार ,प्राचार्य रितेश चौबे, उप प्राचार्य बी. विजयन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षक गण को शुभकामनाएं दीं।